बॉलीवुड : पति-पत्नी और वो ने की शानदार ओपनिंग


कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की नई फिल्म पति पत्नी और वो शुक्रावार को रिलीज हो गई हैl फिल्म को दर्शको और क्रटिक्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है जिसके रिफ्लेक्शन फिल्म की पहले दिन की कमाई पर भी देखने तो मिल रहा हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की हैl फिल्म कार्तिक आरंयन की सबसे बड़ी ओपनर बन गई हैl



फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े ट्वीट के जरिए शेयर किए हैंl 


https://twitter.com/taran_adarsh/status/1203195465677692929


इस आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने शुक्रवार को 9.10 करोड़ करोड़ रुपए की कमाई के साठथ ओपनिंग की हैl पहले दिन मिले फिल्म को सिनेमा लवर्स के इतने अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए साफ है कि ये फिल्म वीकेंड पर और भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली हैl



यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर हैl ये फिल्म लखनऊ के अभिनव उर्फ चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) की कहानी हैl चिंटू की शादी वेदिका त्रिपाठी (भूमि पेडनेकर) से होती हैl दोनों के प्यार की गाड़ी 3 साल के बाद बैक सीट पर आने लगती हैl इस बीच चिंटू की जिंदगी में ग्लैमरस तपस्या सिंह (अनन्या पांडे) की एंट्री होती है, जो कि लखनऊ में बिजनेस करने के लिए आती हैंl तपस्या से मिलने के बाद चिंटू की बोर पड़ी जिंदगी में बहार आती हैl इसी के साथ फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैl


Comments