अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप महाभियोग जांच की प्राथमिक रिपोर्ट में दोषी करार


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रही महाभियोग जांच की प्राथमिक रिपोर्ट में वे दोषी पाए गए हैंl डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाली अमेरिकी सदन की ज्युडिशियरी कमेटी ने बुधवार को यह रिपोर्ट जारी कीl रिपोर्ट में कहा गया है, ट्रंप ने सियासी और व्‍यक्तिगत मकसदों को पूरा करने के लिए राष्ट्रहित से समझौता करने और अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कियाl रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2020 के राष्‍ट्रपति चुनाव में अपने पक्ष में विदेशी मदद भी मांगीl दूसरी ओर, व्हाइट हाउस ने ज्‍युडिशियरी कमेटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया हैl


तीन सौ पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने संसदीय गवाहों को सार्वजनिक रूप से धमकी दी, जो संघीय अपराध हैl साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप पर महाभियोग की जांच को बाधित करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया गया हैl रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जांच को आगे भी जारी रखा जाएl रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप को छोड़कर किसी भी राष्ट्रपति ने एक्जीक्यूटिव अधिकारियों को संसद के सामने गवाही नहीं देने का सीधा आदेश नहीं दिया हैl


डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से मदद मांगी, जो गैरकानूनी हैl बुधवार को कमेटी इस बात की सुनवाई करेगी कि जांच में शामिल सबूत राजद्रोह, घूस या अन्य अपराधों और खराब आचरण के आधार पर संवैधानिक रूप से महाभियोग चलाने के मानकों को पूरा करते हैं या नहींl


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 नवंबर को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, महाभियोग जांच मुझे जबरन निशाना बनाकर की जा रही हैl इसकी मैं आलोचना करता हूंl यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से संपर्क को लेकर डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, उनसे बेहतरीन बातचीत हुई थीl डेमोक्रेट नेता देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैंl वे (डेमोक्रेट्स) महाभियोग के जरिए निशाना बना रहे हैं और काफी बुरी चीजें उनके साथ हो रही हैंl आप देख रहे है कि चुनाव में क्या हो रहा है? हर कोई कह रहा है कि यह बकवास हैl


Comments