अब सिर्फ प्रधानमंत्री को ही मिलेगी एसपीजी की सुरक्षा
लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी एसपीजी संशोधन बिल पास हो गया हैl इस बिल में प्रावधान रखा गया है कि देश के प्रधानमंत्री को ही एसपीजी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी और बाकी सभी लोगों को जिनको सुरक्षा का खतरा है उनको अलग-अलग सुरक्षा कवर तो दिए जाएंगे लेकिन सुरक्षा एसपीजी के जवान नहीं देंगेl
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर बोलते हुए कहा कि जब मैं कुछ नहीं था तब भी मुझे एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई थीl मुझे तो बहुत अच्छा लगता था तब मुझे ऐसा लगता था कि जैसे मैं खुद पीएम हूंl लेकिन मेरा भी है मानना है कि जो लोग उसके हकदार नहीं हैं उनको एसपीजी सुरक्षा कवर नहीं दिया जाना चाहिएl एसपीजी सुरक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री की होनी चाहिएl
वहीं बीजू जनता दल के प्रसन्ना आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री को एसपीजी सुरक्षा मिलना अलग बात हैl लेकिन प्रधानमंत्री ना रहने के बाद उनके पूरे परिवार को एसपीजी सुरक्षा मिलना कहीं से जायज नहीं ठहराया जा सकताl गांधी परिवार ने अपने दो महत्वपूर्ण सदस्यों को खोया है उसे कोई इनकार नहीं कर सकताl लेकिन इसके चलते पूरे परिवार को हमेशा के लिए एसपीजी सुरक्षा दिए रहना भी ठीक नहीं हैl
गांधी परिवार को मिली हुई है अभी भी जेड प्लस सुरक्षा
अमित शाह ने कहा कि गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा भले हटाई गई हो लेकिन उनको जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है और उसमें भी वह जवान शामिल है जो कभी ना कभी एसपीजी में काम कर चुके हैं और जिनको एसपीजी की ट्रेनिंग मिली हुई हैl तो ऐसे में सुरक्षा का नाम जरूर बदला है लेकिन उसके स्तर में कोई बदलाव नहीं आया हैl तो ऐसे मैसेज इस वजह से हंगामा नहीं होना चाहिए कि एक परिवार के पास से एसपीजी सुरक्षा हटा दी गईl
अमित शाह ने विपक्ष पर यह कहते हुए भी निशाना साधा कि जब पूर्व प्रधानमंत्रियों के पास है एसपीजी सुरक्षा हटाई गई तब किसी तरह का कोई हंगामा नहीं हुआ लेकिन जैसे ही गांधी परिवार के पास से एसपीजी सुरक्षा हटाई गई इस तरीके से राजनीति शुरू हो गईl
Comments
Post a Comment