आज से वोडाफोन, आईडिया और एयरटेल की टेलीकॉम सेवाएं हुई महंगी

कंपनियों ने 40 से 50% तक बढाई दरें



वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स की जेबों पर आज से अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला हैl दोनों कंपनियों ने प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की, जो करीब चार साल में पहली वृद्धि हैl टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने दिसंबर के शुरू में ही दरें बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर रखी थीl इन दोनों कंपनियों ने रविवार को अलग-अलग बयान जारी कर में अपने विभिन्न प्लान की बढ़ी दरों की जानकारी दीl


रोजाना डेढ़ जीबी डेटा की पेशकश के साथ 84 दिन की वैधता वाले प्लान की दर 458 रुपये से 31 प्रतिशत बढ़ा कर 599 रुपये कर दी गयी हैl कंपनी का 199 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो जाएगाl कंपनी ने इसके साथ ही अन्य नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लगाने की भी घोषणा की हैl


वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की हैl


 


Comments