विश्व एड्स दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित हुए कई कार्यक्रम
अजमेर, राजस्थान l
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित हुए कई कार्यक्रम
राजस्थान स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 30 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर से एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसका आगाज डॉ. के के सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. संपत सिंह जोधा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. रामस्वरूप कीराडिया उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामलाल चौधरी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी तथा डॉ मनीष कुमार जोशी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई अजमेर ने हरी झंडी दिखाकर किया l
रैली स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर से होती हुई बजरंग गढ़ चौराहे पर एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया l युवा प्रतिभागियों एवं प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा एचआईवी एड्स की जागरूकता हेतु संकल्प लिया एवं मेडिकल कॉलेज होते हुए जिला परिवार कल्याण एवं प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंची वहां सीएमएचओ डॉ के के सोनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए एचआईवी एड्स की महामारी के अंत के लिए युवाओं को आह्वान किया तथा समाज से समाज के द्वारा जागरूकता के माध्यम से एचआईवी एड्स का उन्मूलन किए जाने हेतु सभी को प्रेरित किया l डॉ. संपत सिंह जोधा ने एचआईवी एड्स विषय पर संक्षिप्त जानकारी युवाओं को प्रदान की l
डॉ. रामस्वरूप किराडिया तथा डॉ रामलाल चौधरी ने एचआईवी के साथ जीवन कैसे जिया जाए इस पर प्रकाश डाला l उक्त रैली में शहर के समस्त चिकित्सा संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं कर्मचारियों तथा आशा सहयोगिनियों, प्रतिष्ठित महाविद्यालयों, नर्सिंग कॉलेज, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों तथा अनेक गैर सरकारी संगठनों ने भाग लिया l डॉ मनीष कुमार जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए रैली का समापन किया गया l
दिनांक 30 नवंबर को ही जवाहर राजकीय विद्यालय सावित्री स्कूल, सोफिया गर्ल्स कॉलेज एवं सावित्री महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाl इस वर्ष की थीम एंडिंग एचआईवी ऐड्स एपिडेमिक कम्युनिटी बाय कम्युनिटी है जिस पर स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं ने के सुंदर एवं आकर्षक पोस्टरों का निर्माण किया गया l
इसी क्रम में शहीदी स्मारक बजरंगगढ़ चौराहे पर साईं काल 5:30 सीएमएचओ डॉ के के सोनी ने दीपदान की शुरुआत कर विश्व एड्स दिवस हस्ताक्षर अभियान 1 दिसंबर 2019 का आगाज किया जिसमें उक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने हिस्सा लिया l उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था एवं सफल प्रबंधन हेतु डॉ मनीष कुमार जोशी, रवि विलियम, पुनिता जेफ, महेश बिहारी माथुर, मुकेश टाक ने अपना सहयोग दिया l
Comments
Post a Comment