सेल : रेड मी नोट 8 की चल रही है अमेज़न पर शानदार सेल
रेड मी नोट 8 आज सेल के लिए उपलब्ध हैl जो भी रेड मी नोट 8 के दीवानें हैं वो इस स्मार्टफोन को अमेज़न की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैंl कंपनी ने पिछले महीने ही इस फोन को रेड मी नोट 8 के साथ लॉन्च किया थाl रेड मी नोट 8 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई हैl
सेल ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को HDFC, Axis Bank और HSBC कार्ड्स पर इंस्टैंट कैशबैक और एयरटेल डेटा ऑफर शामिल हैl ग्राहक इस स्मार्टफोन को आज मूनलाइट वाइट, नेप्चून ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगेl
Comments
Post a Comment