संविधान दिवस कल, दोनों सदनों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री


केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया हैl इस साल भी मंगलवार को संविधान को अंगीकार किए जाने के 70 साल पूरे होने के अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे संविधान दिवस समारोह मनाया जाएगाl समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे और वह संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगेl


समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगेl संविधान दिवस के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों में दोपहर 2 बजे तक कोई कामकाज नहीं होगाl


गौरतलब है कि 26 नवंबर को देश भर में संविधान दिवस मनाया जाता हैl दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से परखने के बाद बाबासाहेब डॉl भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया थाl 26 नवंबर 1949 को इसे भारतीय संविधान सभा के समक्ष लाया गयाl इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपना लियाl यही वजह है कि देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता हैl


भारतीय संविधान को अंगीकार करने की इस साल 70वीं सालगिरह हैl इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगाl स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगाl यूजीसी ने सभी उच्‍च शैक्षणिक संस्‍थानों को एक सुर्कलर जारी कर आज सविंधान दिवस के उपलक्ष्‍य में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया हैl यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगाl


 


Comments