साध्वी को आतंकवादी कहने पर राहुल गांधी ने कहा - मैं अपने बयान पर कायम हूं


नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने आज सदन में अपने बयान पर माफी मांग लीl साध्वी प्रज्ञा की माफी के बाद भी उनके बयान पर हंगामा जारी हैl बीजेपी ने साध्वी की माफी के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरने की कोशिशl साध्वी प्रज्ञा खुद ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है लेकिन राहुल गांधी अभी भी अपने बयान पर कायम हैंl उन्होंने कहा, मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी हैl मैं अपने बयान पर कायम हूंl


आपको बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में नाथूराम गोड़से पर साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणी के बाद उन्हें आतंकवादी कहा थाl बीजेपी इसी का विरोध कर रही हैl साध्वी प्रज्ञा को आतंकवादी बोले जाने पर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की लेकिन इस दौरान निशिकांत दुबे भी एक विवाद खड़ा करने वाला बयान दे गएl उन्होंने कहा कि एक सांसद को आतंकी कहना गांधी हत्या से भी बदतर हैl


 


Comments