राजस्थान : प्रदेश में आज से घर-घर होगी टीबी रोगी की तलाश
राजस्थान
चिकित्सा विभाग आज से आगामी 11 दिसंबर तक चलाएगा एक्टिव केस फाइंडिग अभियान का दूसरा चरण
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यानी सोमवार 25 नवंबर 2019 से आमजन के घर जाकर टीबी रोग के बारे में जागरूक किया जायेगा । वही इसी दौरान टी.बी रोगियों की तलाश कर उनका उपचार प्रारम्भ किया जायेगा। स्वास्थ्यकर्मी 25 नवंबर से गावं व शहरों में घर जाकर टीबी रोगी खोजेंगें।
25 नवंबर से शुरू होने वाला एक्टिव केस फाइंडिग अभियान 11 दिसंबर तक चलेगा। एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत राज्य के समस्त जिलों के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिसंवदेनशील व वंचित क्षेत्रों (दुरस्त गांव, ढाणियां, खनन क्षेत्र, कुपोषित वर्ग, कच्ची बस्तियां, झुग्गी झोपड़ी, ईंट भट्टे, शहरी निर्माण क्षेत्र) को चिन्हित किया जायेगा और घर-घर जाकर टी.बी. रोगी की तलाश की जायेगी। इसके लिए जिला स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। ये टीमे घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की टी.बी. रोग से सम्बन्धित स्क्रीनिंग करेगी एवं टी.बी. के लक्षण पाये जाने पर बलगम की जॉच, माइक्रोस्कापी, छाती का एक्सरे के लिए नजदीकी अस्पताल में करवायेगी तथा सीबीनॉट मशीन से जॉच के लिए जिला क्षय निवारण केन्द्र पर सेम्पल भेजेगें।
Comments
Post a Comment