पानीपत का नया गाना लॉन्च


अर्जुन कपूर-कृति सेनन स्टारर फिल्म पानीपत का गाना मन में शिव लॉन्च हो चुका हैl इस गाने की लॉन्च‍िंग बड़े ही रॉयल अंदाज में हुईl सॉन्ग लॉन्च इवेंट में अर्जुन और कृति रथ पर सवार होकर पूरी टीम के साथ रॉयल लुक में नजर आएl दोनों के अलावा फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर भी रथ पर मौजूद थेl इस इवेंट में अर्जुन कपूर और कृति सेनन रॉयल लुक में दिखेl अर्जुन डार्क ब्लू कलर के ट्रेडिशनल कपड़ों में जंच रहे थेl आपको बता दें पानीपत आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनीं एक पीरियड ड्रामा हैl इसमें अर्जुन कपूर सदाशिव राव के किरदार में और कृति सेनन सदाशिव की पत्नी पार्वती बाई के रोल में नजर आएंगीl


 


Comments