नगर निकाय चुनाव 2019, निकाय प्रमुख पद के लिए चुनाव मंगलवार को


अजमेर, राजस्थान 


जिले के ब्यावर, नसीराबाद एवं पुष्कर नगर निकाय प्रमुख पद के लिए चुनाव मंगलवार 26 नवम्बर को होंगे।


जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि निकाय प्रमुख के पद के लिए मतदान 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्व 2 बजे तक होगा। मतगणना 26 नवंबर को मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।


उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन की तिथि 27 नवंबर है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक प्रातः 10.00 बजे प्रारंभ होगी, नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण प्रातः 11.00 बजे, नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे, अभ्यर्थिता वापसी अपराह्व 2 बजे तक और मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्व 2.30 बजे से 5.00 बजे तक और मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। 


Comments