मसीह समाज ने शुरू की प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर्व की तैयारी
अजमेर, राजस्थान
ऐडवंट सीजन में होंगे कई क्रिसमस कार्यक्रम - फादर कॉसमॉस शेखावत
दिसंबर का महीना शुरू होने में सिर्फ 1 दिन शेष बचा है, 25 दिसंबर को मसीह समाज प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशियों को बनाता है इसी क्रम में आज फादर कोम्सोस शेखावत ने ए वाय एन न्यूज़ टीम को अधिक जानकारी देते हुए बताया की आगामी 1 दिसंबर से क्रिसमस के कार्यक्रम आरम्भ हो जाएँगे व उसी के साथ साथ गायन मण्डली घर घर जाकर कैरोल सिंगिंग (प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के गीत) गाएगी l
आगे फादर कॉसमॉस ने बताया की आगामी 15 दिसंबर को अजमेर डायसीस पास्टोरल सेंटर की ओर से कैरोल सिंगिंग कॉम्पीटीशन का आयोजन शाम 5 बजे से सैंट पॉल स्कुल के हॉल में किया जाएगा l कॉम्पीटीशन में सभी चर्च भाग लेंगे l
कैरोल सिंगिंग कॉम्पीटीशन की अधिक जानकारी हेतु फादर कॉसमॉस शेखावत से उनके मोबाइल नंबर 9928092353 पर संपर्क किया जा सकता है l
Comments
Post a Comment