महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट

169 विधायकों का मिला समर्थन



महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार ने बहुमत हासिल कर लियाl उद्धव ठाकरे सरकार को 169 विधायकों का समर्थन मिलाl महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 हैl


आपको बता दें कि एमएनएस ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो सरकार के पक्ष में वोट नहीं करेगीl गठबंधन की ओर से कांग्रेस नेता अशोक च्वहाण, एनीसीप नेता नवाब मलिक और शिवसेना नेता एक नाथ शिंदे ने विश्वास प्रस्ताव पेश कियाl


बहुमत परीक्षण से पहले ही बीजेपी ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए बीजेपी ने इसका बहिष्कार करते हुए सदन से वॉक आउट कर दियाl बीजेपी ने राज्यपाल की ओर से नियक्त किए गए प्रोटेम स्पीकर बदलने का विरोध कियाl उन्होंने कहा कि स्पीकर चुने जाने के बिना फ्लोर टेस्ट करवाना नियमों के खिलाफ हैl विरोधी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शपथ ग्रहण से लेकर विधानसभा की कार्यवाही तक नियमों का उल्लंधन कियाl हम राज्यपाल से मिलकर इस पूरी प्रक्रिया की शिकायत करेंगेl


 


Comments