महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच फ्लोर टेस्ट की मांग पर आज सुबह 10:30 बजे आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
महाराष्ट्र में जल्द फ्लोर टेस्ट की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज सुबह साढ़े दस बजे आएगाl शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने साझा याचिका दायर कर राज्यपाल की ओर से देवेंद्र फड़नवीस को सरकार बनाने का न्योता देने को गलत बताया हैl उनकी मांग है कि कोर्ट जल्द से जल्द फड़नवीस को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहेl राज्यपाल सचिवालय और बीजेपी ने देवेंद्र फड़नवीस को निमंत्रण देने के फैसले को सही बताया हैl उनका कहना है कि कोर्ट को इस मामले में कोई अंतरिम आदेश नहीं देना चाहिएl
इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि हम सब एक हैंl आप हमारे 162 विधायकों को पहली बार हयात होटल में शाम 7 बजे देख सकेंगेl संजय राउत ने अपने ट्वीट में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी टैग किया थाl उन्होंने लिखा आएं और हमें एक साथ देख सकते हैंl
Comments
Post a Comment