महाराष्ट्र में फ्लौर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 10:30 बजे देगा फैसला 


महाराष्ट्र के जारी राजनीतिक संकट के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में करीब डेढ़ तक सुनवाई हुईl इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि कल सुबह साढ़े 10 बजे आदेश सुनाया जाएगाl शीर्ष अदालत ने शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुनवाई की हैl तीनों दलों ने याचिका में कहा है कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने के राज्यपाल के 23 नवंबर के आदेश को रद्द किया जाएl कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट की भी मांग की हैl


सुनवाई के दौरान राज्यपाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सवाल किया कि क्या अनुच्छेद 32 की याचिका में राज्यपाल के आदेश को इस तरह चुनौती दी जा सकती है? मेहता ने कहा कि राज्यपाल ने 9 नवंबर तक इंतजार कियाl सबसे बड़ी पार्टी को न्योता दियाl BJP ने मना कर दियाl 10 तारीख को शिवसेना से पूछाl उसने भी मना कर दियाl 11 को एनसीपी ने भी मना कियाl फिर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गयाl राज्यपाल को पता था कि एक चुनाव पूर्व गठबंधन जीत गया हैl


सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पहली चिट्ठी बीजेपी की तरफ से सौंपी गईl फिर अजीत पवार ने चिट्ठी दीl इसकी तारीख 22 नवंबर हैl इस पर लिखा गया कि वह एनसीपी विधायक दल के नेता हैंl 54 नेताओं का दस्तखत हैl हमने तय किया है कि फडणवीस को समर्थन देंl मुझे सब विधायकों का समर्थन है, राष्ट्रपति शासन ज़्यादा नहीं चलना चाहिएl


तुषार मेहता ने इसके बाद कहा कि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की चिट्ठी के आधार पर राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दियाl राज्यपाल ने चिट्ठी में कहा कि आप अपनी पार्टी के विधयक दल के नेता चुने गए हैंl आपने 11 दूसरे विधायकों के समर्थन की भी चिट्ठी दी हैl अजित पवार ने भी आपके पक्ष में चिट्ठी दी हैl मैं आपको सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करता हूंl


इसके बाद सॉलिसिटर जनरल ने देवेंद्र फडणवीस का चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट में पेश कियाl जिसमें लिखा गया है, मैं फडणवीस विधायक दल का नेता चुना गया हूंl एनसीपी ने समर्थन दिया हैl 11 दूसरे विधायकों का समर्थन हैl कुल 170 का समर्थन मुझे हासिल हैl


आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की थीl चुनाव नतीजों के बाद अजित पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया थाl 23 नवंबर की सुबह को अजित पवार बागी हो गए और उन्होंने अपने चाचा शरद पवार से अलग रुख अपनाते हुए बीजेपी को समर्थन देने का एलान कियाl


शरद पवार की पार्टी एनसीपी का कहना है कि अजित पवार ने जो चिट्ठी बीजेपी को समर्थन देने के लिए राज्यपाल को सौंपी गई, वह चिट्ठी धोखे में ली गईl



Comments