जिला कलेक्टर कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुए आयोजित
अजमेर, राजस्थान
सांभर झील से लगते गांवों में अवैध कनेक्शन तत्काल हटायें - जिला कलक्टर
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने निर्देश दिए है कि सांभर झील से लगते गांव आऊ, झाक, सिनोदिया एवं नोसल में विद्युत एवं टयूबवैल के अवैघ कनेक्शनों को तत्काल हटाएं तथा वहां के जल की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिला कलक्टर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे झील क्षेत्र में खुले तारों को तत्काल सीज करें तथा जितने भी अवैध कनेक्शन है उन्हें हटाएं। इसी प्रकार इन गांवों में चल रहे अवैध टयूबवैलों को भी सीज करने के लिए उन्होंने भू जल विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि क्यारों में भरे पानी का स्त्रोत पता करें तथा उनका सैम्पलिंग करें। सैम्पलिंग के लिए केन्द्रीय विश्व विद्यालय को अलग से लिखा जाए। उन्होेंने उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ से क्यारों के आवंटन संबंधी रिपोर्ट प्राप्त कर ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा।
जिला कलक्टर ने सोलर पावर प्लान्ट के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश देते हुए विद्युत अभियंता को निर्देश दिए कि वे पंचायत समिति स्तर पर शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करें। इसके लिए पैम्पलेट भी छपवाएं जाएं तथा लगातार इसका फोलोअप कर प्रगति लाने का प्रयास करें। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग को टीकाकरण कार्य व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए। वहीं भू आवंटन के संबंध में बकाया चल रहे प्रकरणों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क करें। सभी उपखण्ड अधिकारियों से भू आवंटन संबंधी प्रस्ताव 5 दिवस में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आ जाए। इसके लिए निरन्तर सम्पर्क करें।
उन्होंने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के संबंध में निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के केस पाए गए हैं वहां सम्पूर्ण क्षेत्र में फोगिंग की जाए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को भदूण से आऊ गांव की सड़क के पेचवर्क तत्काल करने, छातड़ी चाचियावास सड़क को डीएमएफटी से कराने तथा नसीराबाद एवं केकड़ी के बाईपास सड़क कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड शहर की यातायात समस्या का समाधान है। इसमें आरएसआरडीसी श्रमिक बढ़ाकर कार्य में गति लाए। उन्होंने खान विभाग को अवैध खनन पर प्रभावी निरीक्षण करने तथा डीएमएफटी के कार्यों की बकाया तकनिकी स्वीकृतियां शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कील डवलपमेंट के कार्य में सिलाई मशीन से संबंधित प्रशिक्षण खोलने तथा रसद अधिकारी को रसद दुकानों का प्रभावी निरीक्षण लक्ष्यानुरूप करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का अधिकार के तहत भी सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय में प्रतिदिन एक घण्टा लोगों की जनसुनवाई करें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त पत्रों को पंजीकृत कर उनका तत्काल निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जनप्रतिनिधियों / मंत्रीगणों के प्राप्त पत्रों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण हो। उन्होंने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विभागीय प्रकरण अधिक होने से जिले की स्थिति अच्छी नहीं आती जो उचित नहीं है। सभी अधिकारी अपने -अपने प्रकरणों का तत्काल निस्तारित करें। राज सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं होने से आमजन की समस्या का समाधान नहीं हो पाता, इसके लिए पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें।
उन्होंने श्रम विभाग को भी निर्देश दिए कि वे श्रमिकों के पंजीयन कार्य में गति लाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि वे जिला स्तरीय नंदीशाला सरवाड़ में बनाने तथा अन्य ब्लॉक स्तर पर भी ऎसी ही नंदी शाला बनाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इनमें निर्धारित मापदण्डों के अनुसार पशुओं की उपलब्घता सुनिश्चित की जाए। स्वायत शासन विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पकड़कर कर इन नंदी शाला में पहुंचाने के लिए नगर परिषद / पालिका को पाबंद करें।
रोड कटिंग से पूर्व लेनी होगी स्वीकृत
बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी रोड कटिंग हो उस सड़क के मालिकाना हक वाले एडीए / नगर निगम को आवश्यक राशि जमा करानी होगी ताकि कार्य सम्पन्न होने के बाद संबंधित एजेंसी उसका पेचवर्क कर सके। कटिंग से पूर्व सक्षम स्वीकृति भी प्राप्त करनी होगी।
बजट घोषणाओं पर हो प्रभावी क्रियान्वयन
बैठक में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बजट में हुई घोषणाओं की तत्काल क्रियान्वित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि, उद्योग विभाग, चिकित्सा विभाग एवं पशु पालन विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि की जा रही क्रियान्विति का अपडेट पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए।
रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे
बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रात्रि चौपाल के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा उन्हें विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि चौपाल में अनुपस्थित रहने पर इसे गम्भीरता से लिया जाएगा। इसी प्रकार प्रति सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली बैठक की अब प्रातः 10 बजे आरम्भ होगी। जिसमें समस्त अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्र्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ फील्ड स्टाफ के नियमित सम्पर्क में रहे तथा कोई भी घटना की तत्काल जानकारी उपलब्ध कराए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला कोषाधिकारी नेहा शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment