IAS अशोक खेमका का 28 साल के करियर में 53वीं बार हुआ ट्रांसफर, बोले - ईमानदारी का इनाम जलालत


अपने तबादले के लिए मशहूर हरियाणा काडर के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का एक बार फिर से ट्रांसफर किया गया हैl साइंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे अशोक खेमका को अब आरकाइव डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया हैl उनके 28 साल के करियर का यह 53वां ट्रांसफर हैl उन्हें पिछले ही साल मार्च महीने में स्पोर्ट्स और यूथ एफेयर्स डिपार्टमेंट से ट्रांसफर कर साइंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट भेजा गया थाl


अपने तबादले पर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने ट्वीट किया है, फिर तबादलाl लौट कर फिर वहींl कल संविधान दिवस मनाया गयाl आज सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और नियमों को एक बार और तोड़ा गयाl कुछ प्रसन्न होंगेl अंतिम ठिकाने जो लगाl ईमानदारी का इनाम जलालतl


https://twitter.com/AshokKhemka_IAS/status/1199625574173462528


Comments