GDP के आंकड़ों पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जताई चिंता
निवेश के लिए मोदी सरकार भयमुक्त माहौल पैदा करे - पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
आर्थिक मोर्च पर एक और बुरी खबर आई हैl दूसरी तिमाही में विकास दर 4.5 हो गईl इस पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने गहरी चिंता जताई हैl एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, आज जारी हुए जीडीपी दर बेहद कम हैं और लगातार गिरती जीडीपी चिंता का विषय है, वहीं ये मंजूर नहीं हैl देश के लोग चाहते हैं कि विकास दर 8 से 9 फीसदी होनी चाहिएl ये गंभीर चिंता का विषय हैl
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ये भी कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह डर का माहौल हैl एक कार्यक्रम में अपनी बात शुरू करने से पहले उन्होंने कहा आज के हालात में वो आम नागरिक और अर्थशास्त्री के नाते अपनी बात रखना चाहते हैंl उन्होंने कहा, मुझसे कई उद्योगपति मिलते हैं और कहते हैं कि डर हैl उन्हें डर लगता है सरकार की अलग अलग एजेंसी की परेशानियों काl डर के कारण बैंकर लोन नहीं दे रहे हैंl वहीं कई उद्योगपति उसी डर के चलते नए उद्योग नहीं लगा रहे हैंl
इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर मोदी सरकार और उनकी नीतियों जिम्मेदार बतायाl उन्होंने ये भी कहा, इस सरकार में एक डर और तनाव का माहौल हैl अगर इस वित्तीय स्थिति से बाहर निकलना है तो मोदी सरकार को चाहिए कि वो एक भयमुक्त और अच्छा माहौल पैदा करे ताकि निवेश होl उद्योगपति नए उद्योग शुरू करें, बैंक बिना डरे लोन दें तभी कुछ होगाl इसे पहले तिमाही में यानी अप्रैल से जून में देश की आर्थिक वृद्धि दर यानी जीडीपी पांच फीसदी थीl जीडीपी में लगातार गिरावट हो रही हैl
Comments
Post a Comment