एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटाया
एनसीपी की बैठक के बाद पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बीजेपी को समर्थन देने के चलते अजित पवार पर कार्रवाई हुई हैl एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया हैl विधानसभा चुनाव के बाद एनसीपी ने अजित पवार को विधायक दल का नेता चुना थाl अब जयंत पाटिल को एनसीपी के विधायक दल का नेता चुना गया हैl
उधर सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के विधायक मुंबई से बाहर जाएंगेl जगह अभी तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें जयपुर भेजा जाएगाl पहले भी ये खबर आई थी कि कांग्रेस के विधायकों को उस राज्य में भेजा जा सकता है जहां वह सरकार में हैंl
Comments
Post a Comment