भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की गोडसे को देशभक्त बताने वाली टिप्पणी पर माफी मांगने के बावजूद भी कांग्रेस भाजपा पर हुई हमलावर
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की गोडसे को देशभक्त बताने वाली टिप्पणी पर उनके माफी मांगने के बावजूद कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर मोदी सरकार और बीजेपी पर लगातार हमलावर बनी हुई हैl इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर के बयानों पर खुद बीजेपी और केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिएl उनके मुताबिक़ साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जो कुछ कहती हैं, वही बीजेपी की असली सोच हैl वह अपने संगठन की सोच को बयां करती हैंl
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने ये भी कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और उनकी पार्टी राष्ट्रपिता का हमेशा अपमान व अनादर करती है, क्योंकि बीजेपी गांधी के बजाय गोडसे को अपना आदर्श मानती हैl प्रमोद तिवारी का कहना है कि अगर बीजेपी वास्तव में गांधी का सम्मान करती है तो साध्वी प्रज्ञा के साथ ही असोम व बलिया के विधायकों को पार्टी से बर्खास्त करे और साथ ही इन सभी के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएl
सांसद प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों द्वारा संविधान की शपथ से पहले अपने नेताओं का नाम लेने और गवर्नर द्वारा आपत्ति किये जाने पर भी पलटवार किया हैl उन्होंने कहा है कि दूसरों को नसीहत देने से पहले खुद गवर्नर कोश्यारी को यह एलान करना चाहिए कि वह अब दोबारा कभी भी आधी रात को शपथ ग्रहण का न्योता भेजकर गलत तरीके से सरकारें नहीं बनवाएंगेl शिवसेना के सेक्युलरिज्म वाले सवाल पर उन्होंने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया और कहा कि यह सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करेगीl
Comments
Post a Comment